वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पेश करेंगी आयकर बिल 2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में नया आयकर बिल 2025 पेश करेंगी जो आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेगा। पिछले हफ्ते लोकसभा में पेश होने के बाद स्थगित हो गई थी इसलिए आज इसे फिर से सदन में रखा जाएगा। सरकार ने कमेटी के सुझावों पर कुछ बदलाव किए हैं। संसदीय मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि यह पुराने बिल से बिल्कुल अलग होगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में पेश करेंगी बिल

पुराने सभी बिलों से पूरी तरह अलग होगा नया आयकर बिल: किरण रिजिजू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में नया आयकर बिल 2025 पेश करेंगी। पिछले हफ्ते बिल लोकसभा में पेश किया गया था। हालांकि,लोकसभा स्थगित हो गई थी। आज (11 अगस्त) को वित्त मंत्री फिर से लोकसभा के पटल पर बिल रखेंगी।

यह नया बिल आयकर अधिनियम, 1961 (Income Tax Act, 1961) की जगह लेगा। इससे पहले शुक्रवार को वित्त मंत्री ने बिल सदन में पेश किया था, मगर सदन की कार्रवाई स्थगित होने के कारण उन्हें बिल वापस लेना पड़ा।

आयकर बिल क्यों वापस लिया गया

आयकर बिल वापस लेने के बाद सरकार ने कमेटी के सुझावों पर इसमें कुछ बदलाव किए हैं, जिसके बाद आज इसे फिर से सदन में पेश किया जाएगा। इसपर बात करते हुए संसदीय मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने कहा-

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube