लम्बी दूरी के लिये रेलवे ने शुरू ट्रेनें, मुम्बई के लिए तीन जोड़ी तो दिल्ली के एक ट्रेन होगी शुरू

कम होते कोरोना के बीच रेलवे ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय बढ़ते यात्रियों की सुविधा को देखते हुये लिया गया है। पिछले दिनों होली के बाद कोरोना संक्रमण फैलने पर ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा था। यात्रियों की संख्या कम होने पर तमाम ट्रेन निरस्त कर दी गयी थी। एक बार फिर से ट्रेनों की रफ्तार पटरी पर लौटती दिख रही है।

मुम्बई के लिए शुरू होगी विशेष ट्रेन

मुम्बई के लिए सबसे ज्यादा यात्रियों की संख्या देखते हुए रेलवे ने अस्थाई ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि नई ट्रेनों में मुम्बई के लिये तीन जोड़ी ट्रेन शुरू की जा रही है। यह विशेष ट्रेन 12 जुलाई तक यात्रियों को लाने ले जाने का काम करेगी। विशेष ट्रेन संख्या 09049 मुम्बई से समस्तीपुर 3, 5, 6, 8, और 10 जुलाई को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09050 समस्तीपुर से मुम्बई के लिए 5, 7, 8, 10, और 12 जुलाई को चलाई जायेगी। मुम्बई से चल कर भागलपुर के लिए 9 जुलाई को ट्रेन संख्या 01917 चलेगी। यही ट्रेन भागलपुर से 12 जुलाई को ट्रेन संख्या 01918 बनकर वापसी मुम्बई करेगी। इसी तरह 7 जुलाई को ट्रेन संख्या 09177 मुम्बई से भागलपुर आएगी और 10 जुलाई को भागलपुर से ट्रेन संख्या 09178 बन कर मुम्बई जाएगी। इन सभी ट्रेनों का ठहराव कानपुर सेंट्रल रखा गया है।

अलीपुर से नई दिल्ली के लिये शुरू हुई नियमित ट्रेन

अमित मालवीय ने बताया कि अलीपुर से नई दिल्ली के लिए एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05483 शुरू की जा रही है। यह ट्रेन 5 जुलाई से शुरू की जायेगी। अलीपुर से यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर निकलेगी जो दूसरे दिन दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर कानपुर आयेगी। रात 9 बजकर 45 मिनट पर यह ट्रेन नई दिल्ली पहुँचेगी। 7 जुलाई को नई दिल्ली से यह ट्रेन संख्या 05484 बनकर अलीपुर के लिये शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर चलेगी। इन ट्रेन का समय कानपुर में दोपहर 3 बजे का रहेगा। दूसरे दिन रात 8 बजकर 40 मिनट पर यह ट्रेन अलीपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन नियमित रहेगी। अगले आदेश तक यह ट्रेन नियमित चलती रहेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com