रेवाड़ी में युवक की गोली मारकर हत्या

पिथडावास गांव में शुक्रवार देर रात हुए एक लग्न समारोह के दौरान मामूली कहासुनी के बाद चली गोली से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक की गांव बधराना निवासी इंद्रजीत सिंह (30) है। शनिवार सुबह गुस्साए परिजनों ने रामपुरा थाने के बाहर रोड जाम कर प्रदर्शन किया और पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

गांव बधराना निवासी इंद्रजीत सिंह शुक्रवार को अपने रिश्तेदार के लग्न समारोह में पिथडावास गांव गया था। समारोह के दौरान कुछ युवक शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे थे। इंद्रजीत ने उन्हें समझाते हुए कहा कि शादी का माहौल खराब न करें। इसी बात पर कहासुनी बढ़ गई और एक युवक ने गुस्से में आकर पिस्टल से 3 से 4 राउंड फायरिंग कर दी। इनमें से एक गोली इंद्रजीत के गले में लग गई, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

घटना के बाद समारोह स्थल पर हड़कंप मच गया। परिजनों का कहना है कि इंद्रजीत का किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था और वह शांत स्वभाव का व्यक्ति था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद मौके पर पहुंचने में देरी हुई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए।

रात को पुलिस की मौजूदगी में जैसे-तैसे विवाह कार्यक्रम पूरा करवाया

रात को पुलिस की मौजूदगी में जैसे-तैसे विवाह कार्यक्रम पूरा करवाया गया। शनिवार सुबह जब परिजन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस अधिकारी तय समय पर नहीं पहुंचे। इससे नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने रामपुरा थाने के बाहर गोपाल देव चौक पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा, जिससे रेवाड़ी-नारनौल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। बाद में पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई।

थाना रामपुरा प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई

पुलिस के अनुसार मामले में थाना रामपुरा प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य भी जुटाए हैं और फॉरेंसिक टीम से जांच करवाई जा रही है। बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शराब के नशे में हुए विवाद के दौरान गोली चली। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इंद्रजीत की शादी चार साल पहले हुई थी

मृतक के परिवार में पत्नी और तीन वर्षीय बेटी है। इंद्रजीत की शादी चार साल पहले हुई थी। वह मोटर पंखे ठीक करने का काम करता था, जबकि उसका छोटा भाई फौज में सेवारत है। परिवार का कहना है कि इंद्रजीत मेहनती और मिलनसार था, उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube