रिटायरमेंट से एक दिन पहले पदोन्नति देने को दिल्ली सरकार की हरी झंडी

दिल्ली पुलिस कर्मियों को उनकी सेवा के अंतिम दिन मानद रैंक(अगले रेंक पर प्रमोट करने ) प्रदान करने के प्रस्ताव को लेकर दिल्ली सरकार ने भी हरी झंडी दे दी है। इस संबंध में दिल्ली सरकार के गृहमंत्रालय की ओर से मंगलवार देर शाम को नोटिफिकेशन जारी कर दिया। तीन दिन पहले दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस के इस प्रस्ताव को हरी झंडी थी।

उप-राज्यपाल सक्सेना ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुई डीजी व आईजी वर्कशॉप में इस प्रस्ताव को अनुमति दी थी। इससे दिल्ली पुलिस के सिपाही से लेकर सब-इंस्पेक्टर(एसआई) तक के 88 हजार पुलिसकर्मियों को लाभ मिलेगा। हालांकि रिटायरमेंट से एक दिन पहले पदोन्नत करने पर पुलिसकर्मियों को कोई वित्तीय लाभ नहीं मिलेगा।

दिल्ली सरकार के गृहमंत्रालय के उप सचिव (गृह-I) रमेश कुमार की ओर से मंगलवार देर शाम जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आपके कार्यालय (दिल्ली पुलिस) के पत्र संख्या 62842, 12 सितंबर, 2025 के संदर्भ में उपराज्यपाल की ओर से दिल्ली पुलिस के कर्मियों को सिपाही से उप-निरीक्षक के पद तक उनकी सेवानिवृत्ति के अंतिम दिन बिना किसी वित्तीय या पेंशनरी लाभ के मानद रैंक प्रदान करने की मंजूरी देने का निर्देश हुआ है।

इसके अलावा उपराज्यपाल ने यह भी निर्देश दिया है कि इस शर्त के अधीन कि मानद रैंक प्रदान करने का आदेश जारी करते समय दिल्ली पुलिस विशेष रूप से यह उल्लेख करेगी कि मानद रैंक प्रदान करने के कारण संबंधित पुलिस कर्मियों को कोई वित्तीय या अन्य लाभ स्वीकार्य नहीं होगा। यानि अब पुलिसकर्मियों की सेवानिवृति से एक दिन पहले पदोन्नति देने को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी हो गया है।

दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए खुशखबरी
एलजी वी.के. सक्सेना ने कांस्टेबल से सब-इंस्पेक्टर तक के पुलिस कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन एक रैंक से ऊपर का मानद रैंक देने की 13 दिसंबर को मंजूरी दे दी थी। इस फैसले से दिल्ली पुलिस के 88,000 से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ होगा। मई 2025 में गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स के लिए इसी तरह के मानद रैंक को मंजूरी दी थी। इस प्रस्ताव के बाद दिल्ली पुलिस ने भी इसी तरह का प्रस्ताव पेश किया, और अब इसे मंजूरी दे दी गई है।

इस रैंक के पुलिसकर्मियों को मिलेगा फायदा
बता दें कि सेवानिवृत्ति पर यह पदोन्नति नाममात्र होगी, लेकिन सम्मान बहुत बड़ा होगा। सब-इंस्पेक्टर मानद इंस्पेक्टर बन जाएंगे। एएसआई मानद सब-इंस्पेक्टर बन जाएंगे। इसी तरह हेड कांस्टेबल मानद एएसआई का खिताब प्राप्त करेंगे। कांस्टेबल मानद हेड कांस्टेबल बन जाएंगे। यह मानद रैंक केवल सेवानिवृत्ति के दिन ही दिया जाएगा, ताकि कर्मचारी गर्व से घर जा सकें।

योग्यता के मानदंड
इसके साथ ही आवेदन करने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। आपकी मौजूदा स्थिति में कम से कम दो साल की सेवा होनी चाहिए। आपके पास पिछले पांच साल में एक अच्छी एपीएआर (प्रदर्शन रिपोर्ट) होनी चाहिए। आपको अपनी सेवा के दौरान कोई बड़ी सजा नहीं मिली होनी चाहिए। केवल उन्हें ही यह सम्मानजनक दर्जा मिलेगा जो इन शर्तों को पूरा करते हैं।

इतने पुलिस कर्मियों को मिलेगा फायदा
इससे दिल्ली पुलिस में कुल 88,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं और यह फैसला सिपाही से लेकर सब-इंस्पेक्टर तक सभी पर लागू होगा। इसका मतलब है कि ज्यादातर सिपाही और निचले दर्जे के अधिकारी सेवानिवृत्ति पर यह सम्मान प्राप्त करेंगे। कोई वित्तीय लाभ नहीं होगा, लेकिन यह मनोबल बढ़ाएगा। इस तरह पदोन्नत करने वाली दिल्ली पुलिस देश की पहली पुलिस बन गई है। अब ये नियम पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों के लिए लागू था।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube