
नियंत्रण रेखा से सटे लाम गांव में बुधवार को विमान के आकार का गुब्बारा बरामद हुआ। इस पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गुब्बारा मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार को नौशेरा के लाम इलाके में विमान के आकार का पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स लिखा हुआ गुब्बारा मिला है। गुब्बारे पर अंग्रेजी और उर्दू में पीआईए लिखे होने के अलावा इसके एक हिस्से पर पाकिस्तानी झंडे का चिह्न बना है।
इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गुब्बारा पाकिस्तान की ओर से आया है। पाकिस्तान में सरकारी जहाजों पर पीआईए लिखा रहता है। इसका अर्थ पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस है। बता दें कि इससे पहले भी राजोरी के नियंत्रण रेखा से सटे विभिन्न इलाकों में इस प्रकार के गुब्बारे मिल चुके हैं।



