रजनीकांत से लेकर अल्लू अर्जुन तक, दक्षिण सिनेमा के सितारों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को किया सैल्यूट

मुंबई। पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया है। मंगलवार देर रात इस कार्रवाई को भारतीय सेना ने अंजाम दिया। इस स्ट्राइक को लेकर साउथ इंडस्ट्री के सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर भारतीय सेना की जमकर सराहना की।

साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी कोनिडेला ने अपने एक्स अकाउंट पर ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में जय हिंद लिखा। इसके आगे उन्होंने तिरंगे का इमोजी भी शेयर किया।

पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन ने भी अपने एक्स अकाउंट पर ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में लिखा- न्याय जरूर मिलना चाहिए, जय हिंद। उन्होंने भी इसके आगे तिरंगे का इमोजी शेयर किया।

मशहूर एक्टर जूनियर एनटीआर ने एक्स पोस्ट में लिखा, मैं हमारी भारतीय सेना की सुरक्षा और मजबूती के लिए प्रार्थना करता हूं। इसके आगे उन्होंने हैशटैग ऑपरेशन सिंदूर लिखा।

सुपरस्टार रजनीकांत ने लिखा- योद्धा की लड़ाई अब शुरू होती है, मिशन पूरा होने तक कोई रुकना नहीं! पूरा देश आपके साथ है। उन्होंने अपने पोस्ट में पीएमओ और गृह मंत्रालय को टैग किया।

साउथ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- भारत माता की जय.. हम भारतीय सेना के साथ अटूट एकजुटता के साथ खड़े हैं। इस चुनौतीपूर्ण समय में हम भारत के हर नागरिक से एकजुट रहने की अपील करते हैं। हमारे सशस्त्र बलों का समर्थन करें, राष्ट्र के निर्णयों पर भरोसा करें और एकजुट होकर खड़े रहें। एक भारत, हम भारत हम भारत हैं और हम मिलकर अपनी मातृभूमि का निर्माण और सुरक्षा करते हैं। जब हमारा राष्ट्र हमें पुकारता है, तो हमें शक्ति, एकता और उद्देश्य के साथ आगे आना चाहिए। भारत माता की जय!

उल्लेखनीय है, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इस हमले को लेकर आम लोगों के साथ ही फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने निंदा करते हुए इसे आतंकियों की कायराना हरकत बताया था। इस कायराना हमले के करीब 2 हफ्ते बाद ही भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर हमला बोल उन्हें बर्बाद कर दिया। पाकिस्तान ने खुद माना है कि भारत ने एयर स्ट्राइक की है। देश के आम हो या खास लोग, सब इस सैन्य कार्रवाई पर गौरवान्वित हैं।

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube