रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लद्दाख पहुंच रहे LOC के इलाकों का दौरा करेंगे

भारतीय सेना के जवानों ने रविवार को पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत के एक्शन से पाकिस्तान बौखला गया है और लगातार बॉर्डर पर गोलीबारी कर रहा है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लद्दाख पहुंच रहे हैं, जहां उन्हें एक पुल का उद्घाटन करना है. इसके अलावा वह लाइन ऑफ कंट्रोल के कुछ इलाकों का भी दौरा करेंगे.

पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी के बीच रक्षा मंत्री का ये दौरा काफी अहम है. रविवार को जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर गोलीबारी तेज हुई थी, तब राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख बिपिन रावत से बात भी की थी.

रविवार को जब भारतीय सेना ने तंगधार में हो रही गोलीबारी का पाकिस्तान को करारा जवाब दिया तो अचानक हलचल बढ़ गई थी. भारतीय एक्शन में पाकिस्तान के कई आतंकी कैंप तबाह हो गए हैं, इस बीच रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख से बात की.

रविवार को एक्शन के दौरान राजनाथ सिंह ने बिपिन रावत से बात की और बॉर्डर पर हो रही हलचल का पूरा अपडेट लिया. इसके साथ ही उन्होंने सेना प्रमुख से मिनट टू मिनट अपडेट देने की बात कही थी.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube