यूपी: तीखी धूप और उमस के बीच एक अक्तूबर से प्रदेश में बारिश होने का अलर्ट

यूपी में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। प्रदेश में अक्तूबर की शुरुआत पूर्वांचल व मध्यांचल में बरसात के साथ होने वाली है। इसके पहले सोमवार से बुधवार के बीच लोगों को चुभने वाली धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। माैसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी यूपी से मानसून की विदाई के बाद प्रदेश के दक्षिणी हिस्से को छोड़कर बाकी हिस्सों में फिलहाल बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं हैं।

इस बीच बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनने से एक अक्तूबर से पूर्वांचल और मध्यांचल में फिर से छिटपुट बूंदाबांदी का दाैर शुरू होगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस नए तात्कालिक माैसमी बदलाव से बुधवार से अगले तीन दिन बूंदाबांदी के संकेत हैं।

एक से तीन अक्तूबर के दौरान होने वाली बारिश से दशहरे के दिन भी बारिश हो सकती है। हालांकि यह बारिश पूर्वी यूपी और अवध के हिस्सों में ज्यादा रहेगी। पश्चिम में इसका असर कम दिखेगा। फिलहाल यूपी के दक्षिणी हिस्से में रुक-रुक कर छिटपुट बूंदाबांदी जारी रहेगी।
गर्मी-उमस के सितम के साथ ही जाएगा सितंबर

रविवार को दोपहर में तीखी धूप और उमस से हर किसी को बेचैन किए रखा। आभासी गर्मी की वजह से रविवार को 34 डिग्री तापमान 44 डिग्री जितना तकलीफदेह महसूस हुआ। माैसम विभाग का कहना है कि राजधानी में गर्मी और उमस से फिलहाल मंगलवार तक राहत की उम्मीद नहीं है। एक अक्तूबर को माैसम में कुछ बदलाव हो सकता है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए वेदर सिस्टम के असर से लखनऊ में एक अक्तूबर से दो-तीन दिनों तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी के आसार हैं। तब तक गर्मी के बीच उमस का सितम बना रहेगा। हवा में नमी की अधिकता से आभासी गर्मी भी महसूस होगी।

रविवार को अधिकतम तापमान 0.3 डिग्री की मामूली कमी के साथ 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री की बढ़त के साथ 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक रहा।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube