यूपी के चार जिलों में 4.29 लाख लोग 24 साल की उम्र में पहली बार बने मतदाता

बरेली मंडल में पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में करीब 4.29 लाख लोग ऐसे हैं, जो इस बार 24 वर्ष की उम्र में पहली बार मतदाता बने हैं। इन सबकी पात्रता की जांच होगी।

पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में इस बार 24 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले 75.74 लाख नए मतदाता शामिल किए गए हैं। बरेली मंडल में भी ऐसे 4.29 लाख मतदाता हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने इन सभी वोटरों की पात्रता की जांच का आदेश दिया है। साथ ही, सवाल पूछा है कि इस आयु वर्ग के मतदाताओं को वर्ष 2021 की मतदाता सूची में क्यों नहीं शामिल किया गया और अब किस आधार पर मतदाता बनाया गया है?

राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण-2025 में 24 वर्ष या इससे अधिक आयु के नए मतदाताओं की संख्या 75,74,849 है।

इससे स्पष्ट है कि ये मतदाता वर्ष-2021 की सूची में शामिल नहीं थे। पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किए गए दावों-आपत्तियों की जिला निर्वाचन अधिकारी अपने स्तर से जांच कराएं और मतदाता सूची की शुद्धता को सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट के मुताबिक, बदायूं जिले की मतदाता सूची में 1,19,536, शाहजहांपुर में 1,04,412 और पीलीभीत में 72,931 मतदाता 24 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले हैं। इन्हें पात्र मानते हुए हाल में हुए पुनरीक्षण में चिह्नित कर वर्ष 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में शामिल किया गया है।


बरेली जिले में 2.74 लाख वोटरों के काटे गए नाम
सदर – 62,663
आंवला – 53,132
बहेड़ी – 47,647
नवाबगंज – 38,207
मीरगंज – 37,749
फरीदपुर – 34,667

जिनके नाम काटे, उनकी सूची भी होगी सार्वजनिक
पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण के दौरान जिन मतदाताओं को अपात्र मानते हुए वोटर लिस्ट से नाम काटे गए हैं, उनकी सूची भी सार्वजनिक की जाएगी। जिले में ऐसे 2.74 मतदाता थे, जिन्हें इस बार के पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची से बाहर कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग की उप निर्वाचन आयुक्त शेरी ने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम काटे गए हैं, उनके स्टेट वोटर नंबर को फ्रीज कर दिया गया है। जिनके नाम बढ़ाए गए हैं, उन्हें अंतिम प्रकाशन के समय स्टेट वोटर नंबर आवंटित किए जाएंगे। फ्रीज स्टेट वोटर नंबर के विवरण को अनंतिम प्रकाशन के समय सार्वजनिक करेंगे। जिनके नाम कटे हैं, उनकी सूची का प्रकाशन ग्राम पंचायतों में कराया जाना अनिवार्य है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में शामिल किए गए 24 वर्ष या इससे अधिक आयु के वोटरों की पात्रता की जांच का आदेश मिला है। जिनके नाम काटे गए हैं, उनकी सूची भी सार्वजनिक की जाएगी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube