यूपी: आज मुख्यमंत्री योगी पहुंचेंगे गढ़, करेंगे गंगा मेले की समीक्षा

हापुड़ स्थित गंगा तट पर लगने वाले एतिहासिक कार्तिक मेले की तैयारियों के लिए रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गढ़ मेला स्थल पहुंचकर इसकी समीक्षा करेंगे। मेला स्थल पर अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वह मेला क्षेत्र का निरीक्षण भी करेंगे। इस संबंध में सूचना आने के बाद अधिकारियों ने उनके आगमन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। गंगा मेला स्थल पर ही हेलीपैड बनाया जा रहा है। हालांकि सीएम के आने की सूचना को सार्वजनिक नहीं किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गाजियाबाद में एक अस्पताल के उद्घाटन के लिए पहुंच रहे हैं। यहां उनके पहुंचने का समय 11.30 बजे है। इस कार्यक्रम को समाप्त करने के बाद उनका हापुड़ के गढ़ में लगने वाले कार्तिक मेला स्थल पर पहुंचने का कार्यक्रम है।

संभावना है कि करीब एक बजे मुख्यमंत्री मेला स्थल पर पहुंचेंगे। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मेला स्थल पर हेलीपेड बनने का कार्य देर शाम से ही शुरू हो गया है। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री मेले की तैयारियों की समीक्षा के साथ मेला स्थल का निरीक्षण कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री के आने की सूचना के बाद डीएम अभिषेक पांडेय, एसपी ज्ञानंजय सिंह, एएसपी विनीत भटनागर समेत आला अधिकारी गंगा मेले में जुटे थे। डीएम ने रात में ही मेले की समीक्षा बैठक बुलाई और अधिकारियों को निर्देशित किया। एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, हालांकि उनके आधिकारिक प्लान अभी तक नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube