
यमुनानगर गांधीनगर समीप पुराने रेल फाटक पर रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय युवती ट्रेन की चपेट में आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।
मृतक की शिनाख्त शिव कॉलोनी की 22 वर्षीय रितु के रूप में हुई। रितु शहर के एक निजी अस्पताल में नर्स थी। उसकी अस्पताल में नाइट शिफ्ट में ड्यूटी थी। बुधवार शाम वह घर से अस्पताल के लिए निकली थी। गांधीनगर समीप पुराने रेल फाटक पर रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई। शरीर के हिस्से कटकर रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग जगह बिखर गए। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची। तभी रितु के परिजन वहां पहुंच गए और शिनाख्त की।
मृतका के भाई नरेंद्र कुमार ने बताया कि बहन रोज स्कूटी से अस्पताल में जाती थी। दो दिन पहले स्कूटी खराब हो गई थी, इसलिए घर से पैदल ड्यूटी पर गई थी। उन्हें देर शाम हादसे की सूचना मिली और मौके पर देखा कि रितु का शव कई हिस्सों में रेलवे ट्रैक पर कटा पड़ा है।