मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, गोली लगने से घायल

फिरोजाबाद: थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने बुधवार देर रात दो लुटेरों अरबाज व जफरूद्दीन को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल दोनों लुटेरों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने मोबाइल व चैन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना शिकोहाबाद के माेहल्ला खेड़ा निवासी गुलशन कुमार से बीडीएम कालेज के सामने से स्पलेन्डर सवार तीन लड़के उनका मोबाईल फोन लूट ले गये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि थाना शिकोहाबाद प्रभारी प्रदीप कुमार बुधवार की देर रात पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि लूट करने वाले अभियुक्त मोटर साइकिल पर भगवन्त वाले बाग तिराहे पर फिर से किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खडे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। पुलिस टीम ने इन्हें रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर फायर किया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दो संदिग्ध व्यक्तियों के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गये। घायल व्यक्तियों की पहचान थाना शिकोहाबाद में दर्ज लूट की घटना में संलिप्त अभियुक्तगण अरबाज पुत्र आरिफ व जफरूद्दीन पुत्र निसारूद्दीन निवासीगण मियां बाजार कस्बा व थाना सिरसागंज के रुप में हुई है। इनका एक सहअभियुक्त नवीहसन अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया।

एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पूछताछ में अभियुक्तों ने मोबाइल लूट की घटना व 16 अप्रैल की सुबह स्टेशन रोड से टहलने वाली औरत के गले से चेन लूट की घटना करना स्वीकार किया है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube