मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा हैै कि जो अफसर और कर्मचारी मुख्यालय छोड़कर जिलों और अन्य जगहों पर नहीं जाते हैं, उन्हें तत्काल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) दे देनी चाहिए। बुधवार को लोकभवन में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर सरकार आठ कंबल कारखाने चलाएगी। इन कारखानों में जो कंबल तैयार होंगे, उन्हें राज्य सरकार खरीद कर गरीबों को बांटेगी। उन्होंने गोरखपुर में खजनी स्थित खादी उत्पादन केंद्र को सुदृढ़ करने के लिए कहा। उन्होंने गांधी जयंती के अवसर पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर 1000 लोगों को सोलर चरखे मुहैया कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर खादी प्लाजा तैयार करवाने का निर्देश भी दिया। स्वदेशी, स्वच्छता, स्वरोजगार, स्वालाम्बन को जोड़ते हुए गांधी जयंती पर भव्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी में जुटने का निर्देश दिया। उन्होंने हर मंडल मुख्यालय जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को ही हर साल लगभग 10 लाख कंबल चाहिए। 1.74 करोड़ बच्चों को दो सेट स्कूल यूनीफार्म चाहिए। अगर खादी विभाग इसकी आपूर्ति कर सके तो विभाग का कायाकल्प भी होगा और स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार भी मिलेगा।बैठक में मंत्री सतीश महाना, मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, विभागीय प्रमुख सचिव नवनीत सहगल भी मौजूद थे।