मुखबिरी के शक में बुजुर्ग की पीटकर हत्या

बरेली में सीबीगंज थाना क्षेत्र में बुजुर्ग को बहाने से घर से बुलाकर ले गए आपराधिक छवि के लोगों ने चरस व स्मैक की मुखबिरी का आरोप लगाकर पिटाई की। इलाज के दौरान दूसरे दिन बुजुर्ग की मौत हो गई। इससे आक्रोशित मृतक के परिजनों ने शुक्रवार को थाना घेर लिया। तब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

गांव तिलियापुर निवासी अजीम ने बताया कि उनके पिता भूरे (58 वर्ष) को बृहस्पतिवार शाम गांव के ही इमरान रजा व वसीम घर से बुलाकर ले गए थे। परधौली गांव के पीछे ले जाकर उनकी पिटाई की। दोनों आरोपी चरस व स्मैक बेचते हैं। पिता उनकी मुखबिरी करते थे। इसी वजह से उनकी पिटाई की।

रात आठ बजे खुशबुद्दीन उर्फ अंडा ने उन्हें कॉल कर बताया कि तुम्हारे पिता तिलियापुर ब परधौली के बीच प्रधान के प्लॉट में पड़े हैं। तब उन्होंने इंस्पेक्टर सीबीगंज सुरेंद्र पाल सिंह को बताया। उन्होंने कार्रवाई के बजाय उपचार कराने की सलाह दी। शुक्रवार शाम भूरे की अस्पताल में मौत हो गई।

थाने का घेराव कर किया हंगामा

इसके बाद भूरे के परिजनों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया। तब पुलिस ने अजीम की ओर से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार का कहना है भूरे के परिजनों ने पहले दिन कोई तहरीर नहीं दी थी। शुक्रवार को जो तहरीर दी, उसके मुताबिक दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

इंस्पेक्टर पर कार्रवाई टालने का आरोप

सीबीगंज थाने में हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी एनसीआर तक दर्ज करने से बचते हैं। इस मामले में भी वह टालमटोल करते रहे। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि इंस्पेक्टर पर कोई आरोप है तो जांच करा ली जाएगी। भूरे के शव का शनिवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। उसकी रिपोर्ट को भी कार्रवाई का आधार बनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube