भारत से Homebound ने ऑस्कर में बना लिया दबदबा

ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘होमबाउंड’ ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि एक अच्छी फिल्म को बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों की जरूरत नहीं हैं। कांस फिल्म फेस्टिवल में 9 मिनट का स्टेंडिंग ओवेशन पाने वाली ‘होमबाउंड’ ने ऑस्कर तक अपना रास्ता बना लिया है।

नीरज घायवान ने निर्देशन में बनी विशाल जेठवा और ईशान खट्टर स्टारर होमबाउंड को हाल ही में 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। इस खुशखबरी से फिल्म के निर्माता करण जौहर काफी इमोशनल हो गए हैं। फिल्म को ऑस्कर में किस कैटेगरी में शामिल किया गया है, नीचे पढ़ें डिटेल्स:

ऑस्कर 2026 में इस कैटेगरी में हुई शॉर्टलिस्ट
द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने मंगलवार को अलग-अलग कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट की घोषणा की थी। इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में 15 फिल्में आगे बढ़ी, जिसमें भारत की ‘होमबाउंड’ भी शामिल है।

होमबाउंड के साथ इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में जो दूसरे देशों की फिल्में शामिल हुई हैं, उसमें अर्जेंटीना की ‘बेलेन’, ब्राजील की ‘द सीक्रेट एजेंट’, फ्रांस की ‘इट वाज जस्ट एंड एक्सीडेंट’, जर्मनी की ‘साउंड ऑफ फॉलिंग’, ईराक की ‘द प्रेसिडेंट केक, जापान की ‘कोकुहो’, जॉर्डन की ‘ऑल थैद लेफ्ट ऑफ यू, नॉर्वे की ‘सेंटिमेंट वैल्यू’ फिलिस्तीन की फिलिस्तीन 36, दक्षिण कोरिया की नो अदर चॉइस, स्पेन की सिरात, स्विट्जरलैंड की लेट शिफ्ट, ताइवान की लेफ्ट-हैंडेड गर्ल और ट्यूनीशिया की द वॉइस ऑफ हिंद रजब शामिल हैं।

करण जौहर ‘होमबाउंड’ के शॉर्टलिस्ट होने पर हुए भावुक
होमबाउंड के ऑस्कर 2026 में नॉमिनेशन की तरफ एक और कदम बढ़ता देखकर करण जौहर काफी इमोशनल हो गए। उनके धर्मा प्रोडक्शन में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर आभार व्यक्त करते हुए लिखा, “98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में होमबाउंड बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्ट लिस्ट हुई है। हम दुनियाभर से मिल रहे सपोर्ट और प्यार के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं”।

ऑस्कर 2026 के फाइनल नॉमिनेशन में शॉर्टलिस्ट हुईं कौन सी पांच फिल्में अपनी जगह बनाएंगी, इसकी फाइनल घोषणा 22 जनवरी 2026 में की जाएगी। 15 मार्च को ऑस्कर 2026 का आयोजन होगा, जिसमें कॉमेडियन कॉनन ओ ब्रायन एक बार फिर से होस्टिंग की कमान संभालेंगे। अगर आपने अभी तक ईशान खट्टर-विशाल जेठवा की होमबाउंड नहीं देखी है, तो आप इसे तुरंत ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube