भारतीय पेटेंट वाली 5G टेक्नोलॉजी विकसित करे: रवि शंकर प्रसाद

देश की टेलिकॉम कंपनियों को CEO और टेलिकॉम मिनिस्टर के बीच शनिवार को हुई बैठक में सरकार ने यह साफ कर दिया है कि 5G रोल  आउट को लेकर कोई मोनोपोली नहीं की जाएगी टेलिकॉम मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद के साथ एक घंटे तक चली बैठक में Bharti Airtel के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विठ्ठल, Vodafone Idea के सीईओ बालेश शर्मा, Reliance Jio को बोर्ड सदस्य महेन्द्र नहाता और BSNL के चेयरमैन पी के पुरवार शामिल थे। मीटिंग के बाद केन्द्रीय मंत्री ने कहा, कि टेलिकॉम कंपनियों को भारत में 5G रोल आउट करने के साथ ही भारतीय पेटेंट वाली 5G टेक्नोलॉजी विकसित करे। केन्द्र सरकार के भारत को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में टेलिकॉम कंपनियों का 25 फीसद योगदान होगा।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube