भारतीय टीम में गंभीर और सूर्यकुमार के आने के बाद बदली किस्मत…

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इन दिनों चर्चा में हैं। वह राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने फ्रेंचाइजी को इस बारे में बता भी दिया है। भले ही इस 30 वर्षीय विकेटकीपर का आईपीएल करियर फिलहाल चर्चा में हो, लेकिन उनका अंतरराष्ट्रीय करियर, खासतौर पर टी20 क्रिकेट में स्थिर हो चुका है। वह पिछली कुछ सीरीज में भारतीय टी20 टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं। सैमसन ने इसका श्रेय मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को दिया है। अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्व कप खेला जाना है और उस टूर्नामेंट में सैमसन भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे।

सैमसन की टी20 में वापसी की कहानी

भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पॉडकास्ट शो पर सैमसन ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने को लेकर कहानी भी बताई। उन्हें पिछले काफी समय से भारतीय टीम में चुना जा रहा था, लेकिन प्लेइंग-11 में वह जगह नहीं बना पा रहे थे। भारत के 2024 टी20 विश्व कप जीतने के बाद उनकी किस्मत बदल गई। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास से टीम में दो रिक्त स्थान बचे। रोहित के ओपनिंग स्लॉट पर सैमसन को मौका मिला और उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों में तीन शतक जड़ दिए और अपनी कंसिस्टेंसी का परिचय दिया। अब केरल के इस खिलाड़ी ने गंभीर और सूर्यकुमार को समर्थन दिखाने के लिए धन्यवाद कहा है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube