बोल्डनेस में Taskaree की ‘प्रिया’ हैं नंबर 1, इमरान हाशमी संग मचाया धमाल

नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही वेब सीरीज तस्करी: द स्मगलर्स वेब (Taskaree: The Smuggler’s Web) काफी चर्चा में है। इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की परफॉर्मेंस को हमेशा की तरह खूब सराहा जा रहा है, लेकिन सीरीज में कुछ ऐसे भी किरदार हैं जिन्हें काफी लाइमलाइट मिल रही है। तस्करी की ‘प्रिया खूबचंदानी’ उनमें से एक हैं।

7 एपिसोड की इस थ्रिलर वेब सीरीज में एयरहोस्टेस ‘प्रिया खूबचंदानी’ पहले प्यार के चक्कर में स्मगलर्स से मिली होती हैं, लेकिन फिर इमरान हाशमी के साथ हाथ मिला लेती हैं। इसके बाद वह जो गेम खेलती हैं, उनकी स्मार्टनेस, साहस देखने लायक होता है। प्रिया खूबचंदानी की खूबसूरती की भी काफी तारीफ हो रही है और लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर वह कौन हैं? चलिए आपको बताते हैं कि प्रिया असल जिंदगी में कौन हैं?

कौन हैं तस्करी की प्रिया?
तस्करी में प्रिया खूबचंदानी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस जोया अफरोज (Zoya Afroz) हैं। लखनऊ की रहने वालीं जोया सिर्फ 3 साल की थीं, जब उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखा था। उन्होंने सबसे पहले Rasna के Ad से अपना करियर शुरू किया था और इसके बाद वह कई Ads में नजर आईं।

सलमान की फिल्म से किया था डेब्यू
जोया साल टीवी शो कोरा कागज (Kora Kagaz) से एक्टिंग की शुरुआत की थी। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 4 साल थी। जब वह कोरा कागज कर रही थीं, तब उन पर राजश्री प्रोडक्शंस की नजर पड़ी और उन्हें सलमान खान, सैफ अली खान की फिल्म हम साथ साथ हैं (Hum Saath Saath Hain) हैं। फिल्म में वह नीलम कोठारी की बेटी की भूमिका में नजर आई थीं। उन पर ‘राधिका के डैडी’ गाना भी बना था। इस फिल्म से वह स्टार बन गई थीं।

टीवी शोज में भी दिखा चुकी हैं दम
इसके बाद जोया अफरोज ने आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म मन, ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन की कुछ ना कहो जैसी फिल्मों में काम किया। वह टीवी शोज सोन परी, जय माता की जैसे सीरियल्स में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अहम भूमिका निभा चुकी हैं। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर सालों काम करने के बाद जोया अफरोज ने द एक्सपोज से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें खास सफलता नहीं मिली।

सिकंदर का मुकद्दर से मिली थी पहचान
वह कबाड़, शुगर फ्री और स्वीटी वेड्स NRI जैसी मूवीज में भी काम कर चुकी हैं। उन्हें 2024 में रिलीज हुई फिल्म सिकंदर का मुकद्दर से पहचान मिली। हालांकि, इमरान हाशमी की सीरीज तस्करी द स्मगलर्स वेब में उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली है। जोया इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं और उनके अभी 5 लाख 93 हजार फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम फीड देख यह कहना गलत नहीं होगा कि 32 साल की जोया बोल्डनेस और ग्लैमर में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को टक्कर देती हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube