बिहार: सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठे जदयू विधायक गोपाल मंडल

विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट बंटवारे की सरगर्मी के बीच जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल सोमवार को अचानक सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने आए हैं और सुबह 8:30 बजे से वहां इंतजार कर रहे हैं। गोपाल मंडल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं मुख्यमंत्री से मिलना चाहता हूं। मैं सुबह से इंतजार कर रहा हूं। मुझे चुनाव का टिकट मिलेगा। टिकट लिए बिना मैं यहां से नहीं जाऊंगा।

जदयू के वरिष्ठ नेता पर टिकट काटने का आरोप

गोपाल मंडल ने कहा कि जदयू के कुछ वरिष्ठ नेता मेरे खिलाफ राजनीति कर रहे हैं। वह मेरा टिकट काटना चाहते हैं इसलिए वह आजकल मेरे विरोधी अजय मंडल उर्फ बुलो मंडल के संपर्क में हैं। वह उन्हें टिकट देना चाह रहे हैं।मैंने सीएम नीतीश कुमार को अपना नेता माना है। मुझे पूरा भरोसा है कि वह न्याय करेंगे। इधर, गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के इस कदम से जदयू खेमे में हलचल मच गई है। सूत्रों सीट बंटवारे के दौरान पार्टी के कई मौजूदा विधायकों में नाराजगी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कुछ सीटों पर नए चेहरों को मौका देने की तैयारी चल रही है, जिससे पुराने विधायकों में नाराजगी है। इधर, सीएम हाउस के सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय को इस घटना की जानकारी दे दी गई है और गोपाल मंडल से बातचीत के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube