बिहार में वोट अधिकार यात्रा में मुंगेर पहुंचेंगे राहुल गांधी

इंडिया गठबंधन के नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की 21 और 22 अगस्त को होने वाली वोटर अधिकार यात्रा मुंगेर में आयोजित होगी, जिसको लेकर लगातार महागठबंधन के नेताओं के द्वारा शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, 21 अगस्त की रात राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूर्व मंत्री मुकेश साहनी, दीपांकर भट्टाचार्य सहित महागठबंधन के कई बड़े नेता मुंगेर में विश्राम करेंगे। मुंगेर में कार्यक्रम को लेकर जोर-जोर से तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने को लेकर सभी लोग लगातार लगे हुए हैं।

वहीं, जानकारी देते हुए पूर्व राजद प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव तथा कार्यक्रम के संयोजक बनाए गए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जमुई लोकसभा अर्चना रविदास ने बताया कि राहुल गांधी ,तेजस्वी यादव दीपांकर भट्ठाचार्य, मुकेश सहनी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान लोगों का अपार जन समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा की यात्रा 21 अगस्त को मुंगेर सीमा बाहाचौकी से शुरू होते हुए हेमजापुर ,सिंघिया, फ़रदा,डकरा सतखजुरिया, हेरुदियारा शहीद स्मारक होते हुए हसनगंज सफियाबाद पहुंचेगी और यहीं पर रात्रि विश्राम होगा।

22 अगस्त को यहां प्रवेश करेगी यात्रा

जबकि 22 अगस्त को पुनः सफियाबाद से नौलखा, बिंदवाड़ा मोड होते हुए खोज बाजार, कासिम बाजार रास्ते चंदनबाग ,तीन बटीया हनुमान मंदिर, लल्लू पोखर बेलन बाजार, सोझीघाट ,नेट्रोडैम एकेडमी स्कूल ,भगत सिंह चौक होते हुए , घोषी टोला,कोरा मैदान अंबे चौक डीजे कॉलेज बांक के रास्ते नौवागढ़ी भगत चौकी ,बरियारपुर से कल्याणपुर होते हुए घोरघट के बाद भागलपुर सीमा में प्रवेश करेगी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube