
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) ने दिसंबर 2024 सत्र की द्वितीय माध्यमिक और द्वितीय उच्चतर माध्यमिक परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा 25 अगस्त 2025 से शुरू होकर 8 सितंबर 2025 तक चलेगी, जबकि प्रायोगिक परीक्षाएं 21 से 23 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से दी गई है।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी
पहली पाली: सुबह 9:30 से 12:45 बजे तक
दूसरी पाली: दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक
हर पाली में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले तक ही प्रवेश मिलेगा। यानी, पहली पाली के लिए 9:00 बजे और दूसरी पाली के लिए 1:30 बजे तक ही सेंटर में एंट्री की अनुमति होगी।
21 अगस्त से होगी प्रायोगिक परीक्षा
प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 21 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी। ये भी दो पालियों में होंगी।
विषयवार द्वितीय माध्यमिक परीक्षा शेड्यूल
तारीख प्रथम पाली द्वितीय पाली
25 अगस्त विज्ञान योग एवं शारीरिक शिक्षा
27 अगस्त गृह विज्ञान बेसिक कंप्यूटर
28 अगस्त चित्रकला गणित
29 अगस्त हिन्दी संस्कृत
30 अगस्त अंग्रेजी सामाजिक विज्ञान
1 सितंबर उर्दू भारतीय संस्कृति एवं विरासत
2 सितंबर व्यवसाय अध्ययन मैथिली
3 सितंबर भोजपुरी, बांग्ला अरबी, फारसी
विषयवार द्वितीय उच्चतर माध्यमिक परीक्षा शेड्यूल
तारीख प्रथम पाली द्वितीय पाली
25 अगस्त हिन्दी अंग्रेजी
26 अगस्त गणित रसायन विज्ञान
27 अगस्त जीव विज्ञान भौतिक विज्ञान
28 अगस्त भूगोल इतिहास
29 अगस्त मैथिली, बांग्ला लेखाशास्त्र, भोजपुरी
30 अगस्त संस्कृत, अरबी मनोविज्ञान
1 सितंबर अर्थशास्त्र गृह विज्ञान
2 सितंबर राजनीति विज्ञान समाजशास्त्र
3 सितंबर योग एवं शारीरिक शिक्षा कम्प्यूटर विज्ञान
4 सितंबर संगीत चित्रकला
6 सितंबर व्यवसाय अध्ययन शिक्षाशास्त्र, दर्शनशास्त्र
8 सितंबर उर्दू मगही
डमी एडमिट कार्ड में सुधार आज तक