बिजनौर: देश से बाहर नहीं जा पाएंगे खालिद बंधु, लुकआउट नोटिस जारी, शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड

खालिद बंधुओं के दुबई जाने की चर्चाओं के बीच बिजनौर पुलिस भी सक्रिय हो गई है। दरअसल अब खालिद बंधु देश से बाहर नहीं जा पाएंगे। इसके लिए बिजनौर पुलिस की ओर से पासपोर्ट कार्यालय बरेली को पत्र भेजकर लुक आउट नोटिस जारी कराने की बात कही गई है।

भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रोबिन चौधरी पर हमले के बाद से खालिद बंधु कार्रवाई में घिरे हैं। इनके शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं। उधर पिछले दिनों चर्चा थी कि खालिद बंधु सऊदी अरब या दुबई जाने की फिराक में हैं। सोशल मीडिय पर इस चर्चा ने जोर पकड़ा तो दो दिन पहले पुलिस ने तालिब और आबिद को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया था।

उधर देश से बाहर जाने की आशंकाओं पर विराम लगाने के लिए पासपोर्ट कार्यालय बरेली को पत्र भेजा गया है जोकि वहां से गृह मंत्रालय जाएगा। एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि लुकआउट नोटिस के लिए पासपोर्ट कार्यालय पत्र भेजा गया है।

तालिब और आबिद को मिली जमानत
दो दिन पहले तालिब और आबिद को एसडीएम कोर्ट ने जेल भेज दिया था। हालांकि इन पर धमकी देने और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज था लेकिन पुलिस ने इनका शांतिभंग में चालान किया। उधर एसडीएम कोर्ट ने सोमवार को दोनों भाइयों को जमानत दे दी।

खालिद बधुंओं के दो रिवॉल्वर और एक रायफल का लाइसेंस हुआ निलंबित
खालिद बंधुओं की मुश्किलें बढ़ती जा रह हैं। इनके तीन और शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। अब तक चार लाइसेंस निलंबित करते हुए असलहा को शहर कोतवाली में जमा करा लिया गया है। पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस को निरस्त्र करने के लिए रिपोर्ट बनाकर प्रशासन के पास भेजी थी। इसमें कार्रवाई करते हुए डीएम ने खालिद की रायफल तथा तालिब और आबिद के रिवॉल्वर का लाइसेंस निलंबित कर दिया। निलंबन का आदेश मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस ने दो रिवॉल्वर और एक रायफल को थाने में जमा कराया।

हाल ही में एक और शस्त्र लाइसेंस निलंबित हुआ था। माना जा रहा है कि अभी लाइसेंस निलंबित हुए हैं, जिन्हें निरस्त करने की प्रक्रिया भी चल रही है। बता दें कि छह जुलाई को खालिद और उसके बेटे ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर रोबिन चौधरी पर हमला कर दिया था। इस मामले में खालिद और उसके बेटे को उस वक्त गिरफ्तार करते हुए चालान किया गया। मगर कोर्ट से उसी दिन दोनों को जमानत मिल गई थी।

इसके बाद खलिद बंधुओं पर सरकारी रास्ते और तालाब की जमीन कब्जाने के मामले में एससी एसटी एक्ट और जान से मारने की धमकी देने का भी मामला दर्ज हो चुका है। फिलहाल खालिद बंधुओं का कारोबार चौतरफा जांच के घिरा है। एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने लाइसेंस निलंबन और असलहा जमा कराने की पुष्टि की।

तीनों भाइयों पर दर्ज हैं 11 मुकदमे
खालिद बंधुओं का अपराध से पुराना नाता रहा है। चाहशीरी निवासी मोहम्मद तालिब पर पांच केस दर्ज हैं, जिसमें धोधाखड़ी और दुष्कर्म के भी दो-दो मामले हैं। खालिद पर धोखाधड़ी समेत चार केस दर्ज हैं। हालांकि आबिद पर दो केस दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube