जिल में कोरोना वैक्सीन की कमी से मंगलवार को सिर्फ 29 केंद्रों पहली डोज लगेगी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सुबह तक वैक्सीन आ जाएगी और सभी जगह टीका लगेगा।
जिले में इस समय 145 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है। जहां प्रतिदिन 15 से 18 हजार लोगों का टीकाकरण हो रहा है। विभाग के पास मंगलवार के लिए महज 6650 डोज वैक्सीन बची है। यानी जितनी जरूरत है उससे आधा वैक्सीन भी स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है। देर रात वैक्सीन आने की संभावना थी लेकिन नहीं आई है। इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में 15 केंद्रों और शहरी क्षेत्रों में 9 केंद्रों पर टीका लगेगा। इसके साथ अराजी लाइन और महिल अस्पताल में चल रहे महिला स्पेशल टीकाकरण भी होगा। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सुबह तक वैक्सीन आ जाएगी और सभी जगह टीका लगेगा। जिले में वैक्सीन की कमी नहीं है।