बड़े भाई ने छोटे की पीट-पीट कर ली जान

मधेपुरा जिले में जमीन बंटवारे को लेकर उपजे विवाद ने एक परिवार को खून से रंग दिया। घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के रतनपुरा गांव में शुक्रवार देर रात बड़े भाई ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मंझले भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 40 वर्षीय श्याम यादव, पिता प्रयाग प्रसाद यादव, वार्ड नंबर पांच निवासी के रूप में हुई है।

नोकझोंक से बढ़ा विवाद, जानलेवा हमला

परिवार के सदस्यों के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 10 बजे श्याम यादव और उसके बड़े भाई उमाकांत यादव के बीच जमीन बंटवारे को लेकर बहस हुई। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्ष मारपीट पर उतर आए। उमाकांत यादव, उसकी पत्नी पार्वती देवी, ससुर पत्नी के भाई और कुछ अन्य लोगों ने मिलकर श्याम यादव पर हमला कर दिया। इस दौरान श्याम यादव के सिर पर गंभीर चोट लगी। परिजन उसे तत्काल पीएचसी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पहले ही हो चुका था बंटवारा, फिर भी चल रहा था तनाव

मृतक की मां सत्यभामा देवी ने बताया कि जमीन का बंटवारा पहले ही किया जा चुका था, लेकिन उमाकांत यादव का परिवार घर की जमीन में भी हिस्सेदारी की मांग कर रहा था। इसी बात को लेकर लंबे समय से तनाव बना हुआ था। श्याम यादव चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था और घर पर ही किराना दुकान चलाता था। उसके दो बेटे हैं- अमलेश कुमार (12), जो सहरसा में पढ़ाई करता है और विमलेश कुमार (8), जो गांव में ही रह रहा है।

ऑपरेशन के बाद मायके में रह रही थी पत्नी

मृतक की पत्नी सीता देवी ने बताया कि हाल ही में उनके पेट का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद से वे मायके में रह रही थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि उमाकांत यादव की पत्नी पार्वती देवी आए दिन गाली-गलौज करती थी, जिससे विवाद और गहराता गया।

पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

घटना की जानकारी मिलते ही घैलाढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि मृतक के परिजनों ने अभी तक थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube