बड़हरा सीट से भाजपा उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया नामांकन

भोजपुर जिले की बड़हरा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान हजारों समर्थक और कार्यकर्ता जुलूस के रूप में उनके साथ मौजूद रहे।

नामांकन जुलूस में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा नेता मनोज तिवारी की मौजूदगी ने माहौल और भी जोशभरा कर दिया। मनोज तिवारी ने कहा कि राघवेंद्र प्रताप सिंह एक जमीनी नेता हैं, जिन्होंने हमेशा जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों को जनता तक पहुंचाएं।

नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि बड़हरा की जनता एक बार फिर भाजपा पर विश्वास जताएगी। उन्होंने कहा, “जो काम अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।”

राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरा-छपरा रेलवे लाइन और स्थायी पीपा पुल का निर्माण कराया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को बरसात के समय आने-जाने में परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बह रही है, और अब बड़हरा भी उसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube