प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री शाह, भाजपा ने बाबा साहेब को किया नमन

नई दिल्ली। कृतज्ञ राष्ट्र आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनकी 135वीं जयंती पर पुण्य नमन कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बाबा साहेब को याद करते हुए अपने-अपने एक्स अकाउंट पर उन्हें कोटिशः नमन किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा, ”सभी देशवासियों की ओर से भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। यह उन्हीं की प्रेरणा है कि देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटा हुआ है। उनके सिद्धांत एवं आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं।”

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, ”शिक्षा, समानता और न्याय के बल पर सामाजिक क्रांति की नींव रखने वाले बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी आजीवन वंचितों के अधिकारों के लिए कटिबद्ध रहे। समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व पर आधारित संविधान की रचना कर उन्होंने भारत की महान लोकतांत्रिक विरासत को सुदृढ़ आधार प्रदान किया। न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज निर्माण की दिशा में बाबा साहेब के विचार आज भी हम सभी को प्रेरणा प्रदान करते हैं। महान संविधान शिल्पी और करोड़ों देशवासियों के आत्मगौरव के प्रतीक बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं।”

भाजपा ने एक पोस्ट में लिखा, ”सामाजिक समरसता के शिल्पकार, संविधान निर्माता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर कोटिश: नमन।” दूसरी पोस्ट में लिखा, ” मोदी सरकार ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की विरासत को संजो कर दिया उचित सम्मान, कांग्रेस ने बाबा साहेब के योगदान का किया अपमान।”

नड्डा सुबह 10ः30 बजे जाएंगे महापरिनिर्वाण स्थल

इसके अलावा भाजपा ने एक्स पोस्ट में राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्डा के आज के कार्यक्रम को साझा किया है। भाजपा ने लिखा, ”बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जेपी नड्डा 26, अलीपुर रोड, नई दिल्ली स्थित महापरिनिर्वाण स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।” नड्डा सुबह 10ः30 बजे महापरिनिर्वाण स्थल पहुंचेंगे।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube