प्रदोष व्रत पर देवी पार्वती को चढ़ाएं ये चीजें, दूर होगी पैसों की तंगी

 हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. प्रदोष व्रत वैसे तो भगवान भोलेनाथ को समर्पित है, लेकिन इस दिन भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा करने का विधान है. यह व्रत हर मास शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है.

हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 9 मई 2025 को दोपहर 2:56 बजे से शुरू होगी. तिथि अगले दिन यानी 10 मई को शाम 5:29 बजे समाप्त होगी. ऐसे में वैशाख मास का दूसरा प्रदोष व्रत 9 मई को रखा जाएगा. मान्यता है कि प्रदोष व्रत को करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसके अलावा जो महिलाएं इस दिन मां पार्वती को कुछ विशेष सामग्री अर्पित करती हैं, उन्हें सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं प्रदोष व्रत पर देवी पार्वती को क्या चढ़ाना चाहिए…

प्रदोष व्रत पर देवी पार्वती को चढ़ाएं ये चीजें-

अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है

धार्मिक मान्यता के अनुसार प्रदोष व्रत के दिन महिलाओं को भगवान भोलेनाथ के साथ मां पार्वती की भी पूजा करनी चाहिए. पूजा में श्रृंगार में चुनरी, बिंदी, लाल रंग के कपड़े आदि पहनने चाहिए. ऐसा करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

घर में सुख समृद्धि आती है

प्रदोष व्रत के दिन मां पार्वती को रोली चंदन, मौली और चंदन का तिलक लगाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.

मनोकामना पूरी होती हैं

प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती को फल और मिठाई अवश्य अर्पित करनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube