पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से किसान की हत्या

बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बैरमनगर में शनिवार शाम पुरानी रंजिश में खेत पर किसान भूपसिंह यादव (50) की हत्या कर दी गई। उनकी गर्दन पर बांके से प्रहार किया गया। किसान के बटाईदार ने भागकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मृतक के बेटे भूपेंद्र ने तुलाराम, उसके दो बेटों पप्पू व संजीव और वकील अहमद के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को पकड़ा है।

भूपसिंह यादव शनिवार शाम बटाईदार नूराबाद निवासी धर्मपाल सिंह के साथ खेत पर गए थे। धर्मपाल ने पुलिस को बताया कि उसी वक्त नूराबाद निवासी तुलाराम, उसके परिवार के कुछ लोग और रम्पुरा गांव निवासी वकील अहमद वहां आए। तीनों ने मेज पर बैठे भूप सिंह से गाली-गलौज शुरू कर दी। फिर उनकी गर्दन पर बांके से प्रहार कर दिया।

धर्मपाल ने बताया कि आरोपियों ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की। वह भागे तो उनका पीछा किया। उन्होंने घटना की सूचना भूप सिंह के बेटे भूपेंद्र को दी। परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने भूपसिंह को उठाया और अस्पताल ले जाने लगे। रास्ते में भूपसिंह ने दम तोड़ दिया।

फील्ड यूनिट ने जुटाए साक्ष्य

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस व फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। फील्ड यूनिट ने भी मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए। एसपी उत्तरी मुकेश मिश्र ने बताया कि दोनों पक्षों में कोई बड़ी रंजिश नहीं थी, मनमुटाव ही था। चार आरोपियों पर रिपोर्ट लिखी है। गिरफ्तारी के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube