
गोचा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (GIM) ने शैक्षणिक सत्र 2026-29 बैब के लिए पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम में दाखिले की घोषणा कर दी है। विभिन्न पीजी मैनेजमेंट प्रोग्राम में कैट 2025, एक्सण्टी 2026 और जीमैट स्कोर के आधार पर दाखिला मिलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 23 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं।
संस्थान के निदेशक प्रो. अजीत पारुलेकर ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2026-29 बैच के लिए पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM), पीजीडीएम हेल्थकेयर मैनेजमेंट (HCM), पीजीडीएम बिंग डेटा एनालिटिक्स (BDA), पीजीडीएम बैंकिंग, इंश्योरेंस एंड फाइनिशियल सर्विसेस (BIFS), इंटरनेशनल डबल डिग्री इन एनालिटिक्स (IDA) और पीजीडीएम बीडीए और एमएससी इन एनालिटिक्स प्रोग्राम में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए स्नातक में 50% अंक तो आरक्षित वर्ग के लिए 45% अंक होने जरूरी हैं। स्नातक प्रोग्राम में अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
पीजी प्रवेश के लिए मेरिट और टेस्ट आधारित चयन प्रक्रिया
इन पाठ्यक्रमों में सीट कैट, जीमैट, मैट, सीएमएटी जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं की मेरिट के आधार पर मिलेगी। इसके अलावा संस्थान अपना जीआईएम एनालिटिक्स एप्टीट्यूड टेस्ट का भी आयोजन करता है।
सीट अकादमिक प्रदर्शन, प्रवेश परीक्षा के स्कोर, और अन्य पाठ्येतर गतिविधियों के आधार पर मिलेगी।इसके लिए दो चयन राउंड होंगे, जिसमें अचीवर्स राउंड (अकादमिक और पाठ्येतर उपलब्धियों पर आधारित) और पसेंटाइल राउंड (प्रवेश परीक्षा स्कोर पर आधारित)। अधिक जानकारी के लिए छात्र संस्थान की वेबसाइट पर है।
एनएमएमएस के तहत 1,450 ने भरे आवेदन
नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) योजना के तहत जिलेभर के विद्यार्थियों ने आवेदन किए। बुधवार रात 12 बजे तक आवेदन भरने की अंतिम तिथि रही। अब तक 1,450 विद्यार्थियों ने आवेदन जमा करवाए। पानीपत में सर्वाधिक 4,207 आवेदन हुए हैं।
यह उपलब्धि जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। साथ ही गुरुग्राम में 3,395, नूंह में 1,885 और पलवल में 1,521 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। इस बार विभाग का लक्ष्य था कि जिले के सभी मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों से आवेदन करवाए जाएं, ताकि कोई भी पात्र विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति योजना से वंचित न रहे।