पीएम मोदी ने श्री श्री हरिचंद ठाकुर को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्री श्री हरिचंद ठाकुर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वंचित वर्ग के लोगों के उत्थान और समानता, करुणा एवं न्याय को बढ़ावा देने के लिए श्री ठाकुर के कार्यों की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने मतुआ धर्म महामेला- 2025 के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने बांग्लादेश में ओरकांडी ठाकुरबाड़ी की अपनी यात्रा को याद करते हुए कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर और बांग्लादेश के ओरकांडी की अपनी यात्राओं को कभी नहीं भूलूंगा, जहां मैंने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, श्री श्री हरिचंद ठाकुर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। सेवा और आध्यात्मिकता से जुड़े रहने के कारण वे असंख्य लोगों के हृदय में बसे हुए हैं। उन्होंने अपना जीवन वंचित वर्ग के लोगों के उत्थान और समानता, करुणा और न्याय को बढ़ावा देने के लिए समर्पित कर दिया। मैं पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर और बांग्लादेश के ओरकांडी की अपनी यात्राओं को कभी नहीं भूलूंगा, जहां मैंने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पीएम मोदी ने आगे लिखा, मतुआ धर्म महामेला 2025 के लिए मेरी शुभकामनाएं। इसमें मतुआ समुदाय की उत्‍कृष्‍ट संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा। हमारी सरकार ने मतुआ समुदाय के कल्याण के लिए कई पहल की हैं और हम आने वाले समय में भी उनके कल्‍याण के लिए अथक प्रयास करते रहेंगे। जय हरिबोल।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी श्री श्री हरिचंद ठाकुर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी की जयंती पर मैं महान संत को नमन करता हूं। संस्कृति और आध्यात्मिकता के बंधनों के साथ एकीकृत समाज के लिए ठाकुर जी का दृष्टिकोण हमें प्रेरित करता रहेगा। ठाकुर जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित मतुआ धर्म महामेला – 2025 में भाग लेने वाले तीर्थयात्रियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube