पानीपत में हत्या: मामा ने भांजे की गर्दन पर चाकू मारा

थाना मॉडल टाउन क्षेत्र में राजनगर में किराये के मकान में रह रहे मामा ने भांजे आसिम (20) की गर्दन पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। पड़ोसियों ने बताया छत पर आसिम को लहूलुहान हालत में देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।मृतक की मां की शिकायत पर हत्यारोपी मामा के खिलाफ मुकदमा दज कर लिया है। पुलिस की एक टीम आरोप को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।

मूल रूप से बिहार के चंपारण मोतिहारी जिले की रहने वाली गुलनाज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास तीन बच्चे दो बेटे और एक बेटी हैं। बड़ा बेटा आसिम अंसारी तीन साल से पानीपत में अपने मामा मोहम्मद अशरफ अंसारी के साथ किराये के मकान में रह रहा था। दोनों एक ही कमरे में रहकर फ्रीज कवर सिलाई का काम करते थे। दोनों में आपस में छोटी-छोटी बात को लड़ाई होती थी।

कई बार परिवार वालों ने दोनों को समझाया था। शनिवार रात को करीब 11 बजे दोनों ने शराब पार्टी की। इसके बाद उनके बीच किसी बात पर फिर से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद आसिम कमरे से निकलकर छत पर चला गया। पीछे पीछे अशरफ भी चाकू लेकर छत पर पहुंच गया और जाते ही आसिम की गर्दन पर वार करने शुरू कर दिए। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो वह मौके से फरार हो गया।

इसके बाद घायल को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। रविवार दोपहर को पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। लेकिन आरोपी को कोई सुराग नहीं लगा है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube