पटना में आज पीएम मोदी का रोड शो

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य रोड शो को लेकर राजधानी पटना की प्रमुख सड़कें घंटों तक आम लोगों के लिए बंद रहेंगी। दिनकर गोलंबर से शुरू होकर नाला रोड, बारी पथ, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान उद्योग भवन तक का पूरा मार्ग दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक सील रहेगा। इस दौरान केवल आपातकालीन वाहन, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, न्यायिक और चुनाव ड्यूटी वाहन को ही आने-जाने की अनुमति दी गई है।

शाम 5 बजे से शुरू होगा रोड शो, पांच घंटे बंद रहेंगे प्रमुख मार्ग
प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो रविवार शाम 5 बजे से प्रारंभ होगा। यह यात्रा दिनकर गोलंबर से गांधी मैदान उद्योग भवन तक जाएगी। पूरा मार्ग सुरक्षा घेरे में रहेगा, जहां आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। प्रशासन ने पहले ही लोगों को सलाह दी है कि वे अपने जरूरी कार्य दोपहर 12 बजे तक निपटा लें, ताकि ट्रैफिक जाम या सुरक्षा जांच से असुविधा न हो।

पटना सिटी में लगेगा सुरक्षा का कड़ा पहरा

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पटना में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। लगभग 5000 पुलिस अधिकारी और जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे, जबकि SPG और अर्द्धसैनिक बल के जवान हर मोर्चे पर निगरानी रखेंगे। दिनकर गोलंबर, बारी पथ, बाकरगंज और गांधी मैदान क्षेत्र के भवनों की छतों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके।

CCTV से निगरानी और रियल-टाइम मॉनिटरिंग
पूरे रोड शो मार्ग पर CCTV Cameras लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे रोड शो के दौरान अनावश्यक रूप से सड़क पर न निकलें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।

गांधी मैदान परिसर
पटना कॉलेज और साइंस कॉलेज परिसर
मोइनुल हक स्टेडियम
कांग्रेस शाखा मैदान
इन पार्किंग जोन से रोड शो स्थल तक (पैदल मार्ग) बनाए गए हैं ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।

गुरुद्वारा श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेकेंगे प्रधानमंत्री
रोड शो के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी मैदान से जेपी गंगा पथ के रास्ते पटना सिटी स्थित गुरुद्वारा श्री हरमंदिर जी पटना साहिब जाएंगे। यहां वे मत्था टेकेंगे, सिख प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और गुरुद्वारा परिसर का दर्शन करेंगे। इसके बाद वे शाम तक अपने अगले कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे।

कारकेड रिहर्सल से ही दिखा ट्रैफिक का असर
शनिवार को आयोजित रोड शो की रिहर्सल के दौरान ही पटना में भारी Traffic Jam की स्थिति बन गई थी। नेहरू पथ, लिंक रोड और बाकरगंज इलाकों में वाहनों को रोकने से कई जगहों पर लंबा जाम लग गया। रविवार को भी इसी तरह की भीड़ और देरी की आशंका जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube