पटना: आज इन जिलों में तेजस्वी यादव की चुनावी सभा

महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरा घोषित होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज ताबड़तोड़ चुनावी सभा करने के लिए निकल चुके हैं। पटना में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। 17 महीने के महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही कहा कि बिहारवासियों से बस यही कहना चाहता हूं कि आप हमें शक्ति प्रदान कीजिए हम आपको बेरोज़गारी, महंगाई, पलायन, घूसखोरी, रिश्वतखोरी, गरीबी और अपराध से मुक्ति दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेगा तो बिहार के लोग चिंता मुक्त हो जाएंगे। हमने जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे। हमारी राजनीति झूठ नहीं, भरोसे की राजनीति है।

इन जिलों में वोट मांगेंगे तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव आज सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली में जनसभा करेंगे और महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे। वहीं माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य आरा में पार्टी और महागठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा करेंगे।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube