नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का नेतृत्व करेंगे गिरिराज सिंह: बिहार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मुहर के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का नेतृत्व करेंगे.

उन्होंने कहा, ”राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह निर्णय लिया है, हम लोग उस निर्णय के साथ हैं. स्वाभाविक है कि बिहार में एनडीए चुनाव लड़ेगा जिसके मुखिया नीतीश कुमार हैं.” गिरिराज ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम बराबरी की सीटों पर चुनाव लड़े थे. उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव भी इसी आधार पर लड़ा जायेगा.

 बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन सरकार होने के बावजूद बीजेपी के कई नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सवाल उठाते रहे हैं. यही नहीं बीजेपी के कई नेता दबी जुबान में मुख्यमंत्री बीजेपी के कोटे से होने की मांग उठा चुके हैं.

गिरिराज सिंह ने बिहार में आई बाढ़ के बाद नीतीश कुमार पर विफलता का ठीकरा फोड़ा. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ताली सरदार को तो गाली भी सरदार को. जिसपर जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने नेताओं को नियंत्रित करें.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube