नीट पीजी 2025 परिणाम : इस वीक जारी हो सकता है नीट पीजी रिजल्ट

नीट पीजी एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा नीट पीजी परिणाम 2025 अपने तय समय से पहले इसी वीक में जारी होने की संभावना है। आपको बता दें कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक रिजल्ट की घोषणा आज नहीं की जाएगी, नतीजे कल या 21 अगस्त को जारी होने की उम्मीद है।

रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in की जाएगी। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जायेगा जिसमें एप्लीकेशन आईडी, रोल नंबर, पर्सेंटाइल और रैंक दर्ज होगी।

स्कोरकार्ड रिजल्ट के बाद होगा जारी
रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद एनबीईएमएसकी ओर से स्कोरकार्ड जारी किया जायेगा। स्कोरकार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर पाएंगे।

2.42 लाख अभ्यर्थियों ने किया था रजिस्ट्रेशन
आपको बता दें कि इस बार नीट पीजी एग्जाम के लिए 2.42 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त को देशभर के 301 शहरों के 1052 परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था।

रिजल्ट कैसे कर सकेंगे चेक

  • नीट पीजी रिजल्ट जारी होते ही सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको सार्वजनिक नोटिस में नीट पीजी 2025 का परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड करके इसमें अपना परिणाम चेक कर पाएंगे।
  • पीडीएफ में उम्मीदवारों का एप्लीकेशन आईडी, रोल नंबर, पर्सेंटाइल और रैंक दर्ज होगी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube