
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड के लिए सीट छोड़ने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार बिना सुरक्षा जमा राशि गंवाए 3 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक अपनी आवंटित सीट से इस्तीफा दे सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “सुरक्षा जमा राशि जब्त किए बिना यूजी काउंसलिंग 2025 के राउंड -1 के लिए इस्तीफा देने की सुविधा 03.09.2025 के शाम 05:00 बजे तक बढ़ा दी गई है।”
ऑनलाइन पुष्टि के बिना त्यागपत्र मान्य नहीं
समिति ने स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज में दाखिला मिल चुका है और उन्होंने सीट पुष्टिकरण पत्र प्राप्त कर लिया है, यदि वे अब त्यागपत्र देना चाहते हैं तो उन्हें कॉलेज जाकर त्यागपत्र लेना अनिवार्य होगा। वहीं जिन अभ्यर्थियों ने सीट पुष्टिकरण पत्र प्राप्त नहीं किया है, उन्हें कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं है और ऐसे मामलों को मुक्त निकास (Free Exit) माना जाएगा।
साथ ही, अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका त्यागपत्र आवंटित कॉलेज द्वारा एमसीसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन तैयार किया गया हो। यदि त्यागपत्र पोर्टल पर दर्ज नहीं किया गया, तो उसे अमान्य माना जाएगा।
एमबीबीएस प्रवेश के लिए नए विकलांगता केंद्र शामिल
एमसीसी ने 2025-26 के लिए एमबीबीएस पाठ्यक्रम में पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कई मेडिकल कॉलेजों को नामित विकलांगता केंद्रों के रूप में शामिल किया है। यह कदम एनएमसी द्वारा जारी अंतरिम दिशानिर्देशों के अनुसार विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था को मजबूत करेगा। उम्मीदवार अब एमसीसी के पहले से मौजूद 16 विकलांगता केंद्रों के अलावा इन नए केंद्रों पर भी जाँच करा सकेंगे और प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
दिव्यांगजन पोर्टल 9 सितंबर तक खुला
यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे दौर के लिए दिव्यांगजन पोर्टल फिलहाल सक्रिय है और 9 सितंबर 2025 को दोपहर 12:00 बजे तक खुला रहेगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने प्रमाण पत्र के लिए इस पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।