देश को एक करने का काम किया सरदार पटेल ने: गृहमंत्री अमित शाह

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सरदार पटेल के सम्मान में देश भर में आज राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है, साथ ही इस अवसर पर अमित शाह ने एकता दौड़ को हरी झंडी भी दिखाई.

गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मेजर ध्यानंद स्टेडियम में बोलते हुए कहा कि देश को एकजुट करने का काम सरदार पटेल ने किया है. भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने अनुच्छेद 370 हटाकर देश को एक करने का काम किया है. सरदार पटेल के कुछ सपने अधूरे रह गए थे जिन्हें बीजेपी ने पूरा किया है.

अमित शाह ने कहा कि देश आजाद होने के बाद 550 से ज्यादा रियासतों में देश को बांटने का काम अंग्रेजों ने किया था. पूरा देश और दुनिया मानती थी कि भारत को आजादी तो मिली लेकिन भारत बिखर जाएगा. लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक के बाद रियासत को देश के साथ जोड़ने का काम किया.

इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि 70 साल हो गए लेकिन किसी ने अनुच्छेद 370 को छूना भी मुनासिब नहीं समझा. 2019 में देश की जनता ने फिरसे एक बार मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया और 5 अगस्त को देश की पार्लियामेंट ने 370 और 35A को हटाकर सरदार साहब का अधूरा स्वप्न पूरा करने का काम किया.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube