देश की शीर्ष 10 कंपनियों का मार्केट वैल्यूएशन 3 लाख करोड़ से अधिक बढ़ा, एचडीएफसी बैंक शीर्ष पर रहा

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता मुनाफे वाला रहा। इस कारण देश की शीर्ष 10 कंपनियों के मार्केट वैल्यूएशन में 3.84 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

दो दिन का अवकाश होने के बाद भी पिछले हफ्ते शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया। निफ्टी 1,023 अंक या 4.48 प्रतिशत बढ़कर 23,851 और सेंसेक्स 3,395 अंक या 4.52 प्रतिशत बढ़कर 78,553 पर बंद हुआ।

बाजार में तेजी का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों ने किया। निफ्टी बैंक 3,287 अंक या 6.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,290 पर बंद हुआ।

शीर्ष 10 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के मार्केट वैल्यूएशन में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है।

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 76,483.95 करोड़ रुपये बढ़कर 14,58,934.32 करोड़ रुपये हो गया है।

भारती एयरटेल के मार्केट वैल्यूएशन में 75,210.77 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिससे कंपनी का मार्केटकैप 10,77,241.74 करोड़ रुपये हो गया है।

आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 67,597 करोड़ रुपये बढ़कर 10,01,948.86 करोड़ रुपये हो गया है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केटकैप 38,420.49 करोड़ रुपये बढ़कर 7,11,381.46 करोड़ रुपये हो गया है।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 24,114.55 करोड़ रुपये बढ़कर 11,93,588.98 करोड़ रुपये हो गया है।

बजाज फाइनेंस का मार्केटकैप 14,712.85 करोड़ रुपये बढ़कर 5,68,061.13 करोड़ रुपये हो गया है।

आईटीसी के मार्केटकैप में 6,820.2 करोड़ रुपये बढ़कर 5,34,665.77 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,987.14 करोड़ रुपये बढ़कर 5,89,846.48 करोड़ रुपये हो गया है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 1,891.42 करोड़ रुपये बढ़कर 5,57,945.69 करोड़ रुपये हो गया है।

बाजार में तेजी की वजह वैश्विक और घरेलू कारणों को माना जा रहा है। अमेरिका में रेसिप्रोकल टैरिफ पर रोक, एफआईआई की वापसी और आरबीआई की ओर से रेपो रेट में कमी से बाजार के सेंटीमेंट में सुधार हुआ है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय शेयर बाजार में बीते तीन कारोबारी सत्रों में एक अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है।

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube