दीवाली पर हॉरर मूवी ‘थामा’ का धमाका पक्का

कल दीवाली है और सिनेमाघरों में भी धमाका होना तय है। दीवाली के एक दिन बाद एक नहीं बल्कि दो-दो फिल्में रिलीज हो रही हैं जिसमें सबसे ज्यादा बज थामा का बना हुआ है। 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही थामा एक हॉरर कॉमेडी ड्रामा है जिसका लंबे समय से ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

थामा का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत किया गया है जो इससे पहले स्त्री-स्त्री 2, मुंज्या और भेड़िया जैसी हॉरर-कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में जगह बना चुका है। अब इंतजार थामा का है जिसका ट्रेलर पहले से ही इतना पसंद किया गया था कि फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ गई थी।

एडवांस बुकिंग में थामा का जलवा

थामा के क्रेज का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही तगड़ी कमाई कर ली है। हाल ही में थामा की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी और इसने ओपनिंग के लिए धांसू कलेक्शन एडवांस में ही कर लिया है। फिल्म को पूरे देश में कुल 10351 शोज मिले हैं और अभी तक करीब 57382 टिकटें बिक गई हैं। एडवांस कलेक्शन में सबसे ज्यादा कमाई दिल्ली में हुई है। अकेले दिल्ली शहर में थामा ने अभी तक 1 करोड़ रुपये से ऊपर कारोबार कर लिया है।

थामा का एडवांस बुकिंग कलेक्शन

सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, थामा एडवांस बुकिंग में शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म ने अभी से ही 5.03 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीट्स के साथ) कमाई कर ली है। ये आंकड़ा फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले का है। यानी कि ओपनिंग डे तक इस फिल्म की कमाई दोगुनी-तिगुनी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube