दिल्ली में 7 आम आदमी कैंटीन खोलने की तैयारी, हर दिन अलग होगा मेन्यू

दिल्ली में आने वाले दिनों में आम आदमी को सस्ता खाना मुहैया कराने के दिशा में सरकार की ओर से कदम बढ़ाए जाने वाले हैं। दिल्ली की 7 सड़कों के सौंदर्यीकरण को लेकर चल रही मुख्यमंत्री सड़क परियोजना के तहत सभी 7 सड़कों पर आम आदमी कैंटीन खोले जाएंगे। जिनमें सस्ती दरों पर खाना मिलेगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से सभी सड़कों के जो डिजाइन तैयार किए गए हैं, उन सभी में आम आदमी कैंटीन खोलने का प्रावधान इन सड़कों पर किया गया है। सभी सड़कों के डिजाइन को दिल्ली सरकार की ओर से मंजूरी मिल चुकी है।

100 कैंटीन खोलने की योजना

दिल्ली सरकार ने 2015 में दिल्ली में 100 आम आदमी कैंटीन खोलने की योजना को मंजूरी दी थी। जिसे अब अमलीजामा पहनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। सबसे पहले पटपड़गंज के नरवाना रोड पर आम आदमी कैंटीन खोलने की तैयारी है। दक्षिण भारत में अम्मा कैंटीन की तर्ज पर दिल्ली में यह कैंटीन खोले जाएंगे। इन कैंटीन में 10 रुपये प्लेट के हिसाब से खाना दिए जाने की योजना है। साथ ही हर दिन अलग-अलग प्रकार का भोजन भी मैन्यू में होगा। सप्ताह में एक दिन कैंटीन को बंद रखा जाएगा।

सोमवार
कढ़ी चावल, 2 रोटी सब्ज़ी।

मंगलवार
दाल चावल 2 रोटी और सब्जी

बुधवार
राजमा चावल 2 रोटी सब्ज़ी।

बृहस्पतिवार
कढ़ी चावल 2 रोटी सब्ज़ी।

शुक्रवार
पनीर, रोटी, 2 सब्जी, चावल

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com