दिल्ली और यूपी समेत देश के इन राज्यों में बदलेगा मौसम, आंधी के साथ बारिश का अलर्ट

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच आज यानी शनिवार को मौसम करवट लेता नजर आ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश, आंधी और तूफान का अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अगले कुछ दिनों तक के लिए बादल छाए रहेंगे, जबकि एक मई को हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही अयोध्या में आंधी का अलर्ट भी जारी किया गया है. आजमगढ़ की बात करें तो यहां 27 मई को बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है, जबकि 29 और 30 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है. अब बात करते हैं बांदा की तो यहां एक और दो मई को बारिश हो सकती है.  इसके साथ ही 26 अप्रैल को भी हल्की बारिश हो सकती है.

यूपी के इन राज्यों में बदलेगा मौसम

राज्य की राजधानी लखनऊ में मौसम विभाग ने 27 अप्रैल को बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया है. वहीं, 30 अप्रैल को बारिश और तूफान की फिर से चेतावनी जारी की गई है. देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की बात करें तो यहां 30 मई से 2 मई के बीच बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि पूर्वोत्तर में 27 अप्रैल को मौसम बदलने वाला है, जिसके चलते यहां भारी बरसात हो सकती है.  जबकि 26 से 29 अप्रैल के बीच पूर्वी, मध्य में आंधी तान के साथ ओले गिर सकते हैं. इसके अलावा उत्तर पश्चिम में 30 अप्रैल तक कुछ राज्यों में गंभीर लू चलने का अनुमान है. पूर्वोत्तर के राज्यों (असम और मेघालय) की बात करें तो यहां 26 से 28 अप्रैल को भारी बारिश होने की चेतावनी है.  इस क्रम में अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 26, 27 और 28 अप्रैल को मौसम बदलेगा.

उत्तर भारत के इन राज्यों में मौसम का हाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. आलम यह है कि दोपहर के समय लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना भी मुहाल हो रहा है.तपता सूरज और चिलचिलाती धूप लोगों को पसीना-पसीना कर रही है. इसके अलावा गर्मी की वजह से लोगों को न घरों में राहत मिल पा रही है और न बाहर चैन. यहां तक कि घरों में रखे कूलर और पंखे भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं दिला पा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube