दंपती को रेस्टोरेंट में जाने से रोका, दिल्ली मंत्री बोले- भारतीय परिधानों पर रोक अस्वीकार्य

दिल्ली के पीतमपुरा से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला अपने पति के साथ एक रेस्टोरेंट के रिसेप्शन पर खड़ी है। जिन्हें सलवार-सूट पहनने पर रेस्टोरेंट में जाने की अनुमति नहीं दी गई। मामला सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

उत्तरी दिल्ली के पीतमपुरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक रेस्टोरेंट में एक दंपती को जाने से रोका गया है। महिला को सलवार-सूट पहनने की वजह से रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं मिली।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया और बवाल मच गया। जैसे ही यह मामला दिल्ली सरकार के सामने आया तो मंत्री कपिल मिश्रा ने इस मामले की तुरंत जांच और कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए।

दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने जांच के आदेश देते हुए कहा कि दिल्ली में इस तरह की घटना स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट में भारतीय परिधानों पर रोक लगाने का एक वीडियो सामने आया है। यह अस्वीकार्य है। कपिल मिश्रा ने अधिकारियों को इस घटना में तुरंत जांच के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube