तकनीकी सहायक 2024 मेंस के नतीजे जारी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने टेक्निकल असिस्टेंट मुख्य परिक्षा और आशुलिपिक प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 के परिणाम जारी कर किए हैं। अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम देखने और डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नबंर, जन्मतिथि कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।

कुल 1224 पदों पर होगी भर्ती

विभिन्न विभागों में कुल 1224 रिक्त पदों के लिए मुख्य परीक्षा में भाग लेने योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शून्य या नकारात्मक अंक पाने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया।

नार्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर प्रत्येक श्रेणी के लिए रिक्त पदों के 15 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेने का अवसर दिया गया। इसके तहत कुल 54577 उम्मीदवारों का नाम अनुमोदित किया गया।

54577 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में होंगे शामिल

आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए कट-ऑफ अंक भी तय कर दिए हैं। अब ये 54577 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे और अंतिम चयन इसी परीक्षा के आधार पर होगा। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी स्थिति और कट-ऑफ अंक देख सकते हैं।

लम्बवत आरक्षण के लिए कट-ऑफ अंक

श्रेणी कट-ऑफ अंक

अनारक्षित (UR) 28.25

अनुसूचित जाति (SC) 28.25

अनुसूचित जनजाति (ST) 4.00

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 28.25

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 28.25

3,446 पदों पर होगी भर्ती

आयोग ने प्राविधिक सहायक ग्रुप-C (कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश) की मुख्य परीक्षा 13 जुलाई 2025 को आयोजित की थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कृषि विभाग में प्राविधिक सहायक ग्रुप-C के कुल 3,446 पद भरे जाएंगे।

श्रेणीवार रिक्तियां इस प्रकार हैं:

अनारक्षित (UR) – 1,813

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 629

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – 344

अनुसूचित जाति (SC) – 509

अनुसूचित जनजाति (ST) – 151

आयोग ने कहा है कि, लिखित परीक्षा के आधार पर 22,256 उम्मीदवारों को अर्हता/दस्तावेज जांच के लिए चुना गया है। ध्यान रहे कि अर्हता/दस्तावेज जांच के लिए चुना जाना अंतिम चयन नहीं है। इस सूची में आने का मतलब यह नहीं कि उम्मीदवार का चयन तय हो गया है। अंतिम चयन का परिणाम अर्हता/दस्तावेज जांच के बाद ही घोषित किया जाएगा।

लम्बवत आरक्षण के लिए कट-ऑफ अंक

श्रेणी कट-ऑफ अंक

अनारक्षित (UR) 11.89

अनुसूचित जाति (SC) 11.89

अनुसूचित जनजाति (ST) 11.89

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 11.89

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube