डीयू में छात्रों को अपना स्टार्टअप शुरू करने का मिलेगा मौका

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में छात्रों को अपना स्टार्टअप खड़ा करने का मौका मिलेगा। क्लस्टर इनोवेशन सेंटर (सीआईसी) का डिजाइन इनोवेशन सेंटर इसके लिए छात्रों की मदद करेगा। इसके तहत छात्रों को मेंटॉर से गाइडेंस और आर्थिक मदद भी प्राप्त मिलेगी। छात्रों को अपने स्टार्टअप आइडिया पर काम करने के लिए जगह की कमी ना हो इसके लिए उन्हें को-वर्किंग स्पेस भी दिया जाएगा। इससे छात्र अपने स्टार्टअप आइडिया को बड़े व्यापार में बदल सकेंगे।

डीयू ने सीआईसी की इनोवेशन एंड स्टार्टअप स्कीम-आइडिया (इमेजिन, डिजाइन, एक्सिक्यूट, एडमिनिस्टर) के तहत छात्रों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। प्राप्त आवेदन में से जिनके प्रस्तावों को चुना जाएगा उन्हें बिजनेस पिच के लिए बुलाया जाएगा और फिर अंतिम चयन होगा। चुने गए आवेदकों को को-वर्किंग स्पेस और सुविधाएं दी जाएंगी। अपने प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें मेंटॉर भी मिलेंगे और प्रोटोटाइप बनाने के लिए मदद भी दी जाएगी।

छात्रों को मेंटॉर की सुविधा के साथ-साथ आर्थिक मदद भी मिलेगी जिससे वह अपने इनोवेशन और बिजनेस आइडिया को स्टार्टअप में बदल सकें। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए तीस साल से कम आयु वर्ग के यूजी और पीजी छात्र 15 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 24 नवंबर को साक्षात्कार होंगे। स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र अपने अंतिम वर्ष प्रोजेक्ट के तहत वे आइडिया देंगे जो कि समाज के सर्विस आइडिया पर आधारित हों।

छात्रों को छ: महीने तक मेंटॉर के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। इसके बाद उन्हें प्रमाणपत्र भी मिलेगा। सीआईसी ने स्पष्ट किया है कि छात्र में ऐसा कौशल होना चाहिए जिससे कि वे अपने आइडिया को प्रोडक्ट में बदल सकें। इसके लिए स्टाइपेंड नहा मिलेगा। डिजाइन इनोवेशन सेंटर डीयू के सीआईसी में है जो डिजाइन थिंकिंग, क्रिएटिव प्रैक्टिस, नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। छात्र www.cic.du.ac.in के माध्यम से अपने प्रोजेक्ट आइडिया के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube