डीयू में छात्रों का डेटा लीक, NSUI ने आरोप लगाते हुए शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव नजदीक आते ही माहौल गरमाने लगा है। एनएसयूआई (NSUI) ने शनिवार को छात्रों के डेटा लीक होने का आरोप लगाया है। साथ ही आरोप लगाया है कि एबीवीपी निजी जानकारी का दुरुप्रयोग कर रहा है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने शिक्षा मंत्री से इस मामले पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

एनएसयूआई ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है कि डेटा लीक की तुरंत और निष्पक्ष जांच हो। इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाए। यह सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए जाएं। ताकि सरकारी पोर्टल और विश्वविद्यालय डेटाबेस का दुरुपयोग न हो सके।

डीयू डेटा लीक पर NSUI ने जांच की मांग की

एनएसयूआई ने कहा कि कई छात्रों ने शिकायत की है कि उनकी निजी जानकारी लीक हो गई है। एनएसयूआई ने छात्रों का हवाला देते हुए कहा कि उनकी निजी जानकारी का एबीवीपी दुरुप्रयोग कर रहा है। एनएसयूआई ने दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश प्रणाली और समर्थ पोर्टल से छात्रों के संवेदनशील डेटा के दुरुपयोग पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

वरुण चौधरी ने कहा, कि यह केवल निजता का उल्लंघन नहीं है, बल्कि छात्रों के अधिकारों और सुरक्षा पर सीधा हमला है, विशेषकर महिला छात्रों पर जिनकी व्यक्तिगत जानकारी बिना सहमति के दुरुपयोग की जा रही है। उन्होंने कहा, सरकार को तुरंत और ठोस कदम उठाने होंगे। इस संबंध में एनएसयूआई ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है। पत्र में मांग की है कि डेटा लीक की तुरंत और निष्पक्ष जांच हो।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube