ट्रंप टैरिफ का तोड़ निकालने के लिए भारत ने खोला डिप्लोमेटिक चैनल

भारत के अमेरिका में राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने अमेरिकी सांसद जोश गॉटथीमर से मुलाकात की और व्यापारिक रिश्तों पर चर्चा की। उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर भी बात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब रूसी तेल खरीद को लेकर अमेरिका में भारत की आलोचना हो रही है। क्वात्रा ने सीनेटर कॉर्निन और सांसद बैर से भी मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग, खासकर तेल और गैस के व्यापार पर ताजा अपडेट साझा किए।
भारत के अमेरिका में राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने अमेरिकी सांसद जोश गॉटथीमर के साथ मुलाकात कर दोनों देशों के बीच संतुलित, निष्पक्ष और आपसी फायदे वाले व्यापारिक रिश्तों पर चर्चा की है।

इस दौरान उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग, खासकर तेल और गैस के व्यापार पर ताजा अपडेट साझा किए। यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई जब रूसी तेल खरीद को लेकर अमेरिका में भारत के खिलाफ तल्ख टिप्पणियां सामने आ रही हैं।

क्वात्रा ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज जोश गॉटथीमर, नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी और साइबर सबकमिटी के रैंकिंग मेंबर के साथ बातचीत को सराहा। ऊर्जा सहयोग में ताजा घटनाक्रम, खासकर तेल और गैस में दोतरफा व्यापार और संतुलित, निष्पक्ष व आपसी फायदे वाले व्यापारिक रिश्तों पर अपडेट साझा किए।”

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube