जेईई-नीट और सीयूईटी में आधार से होगा केंद्र आवंटन

जेईई, नीट यूजी और सीयूईटी यूजी की परीक्षा में उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र अब आधार कार्ड में लिखे पते के आधार पर ही आवंटित किया जाएगा। अब परीक्षार्थी अपनी मर्जी से किसी भी राज्य या शहर में परीक्षा केंद्र नहीं मांग सकेंगे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने छात्रों और अभिभावकों के नाम नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही छात्र अपने आधार कार्ड के पते में जरूरी बदलाव कर लें। आवेदन प्रक्रिया के बाद इसमें बदलाव संभव नहीं होगा।

नोटिस में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2026-27 में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय दाखिला परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। शुरुआत जेईई मेन-2026 की जनवरी सत्र की परीक्षा से होगी। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधार कार्ड में कोई जरूरी बदलाव करना चाहते हैं, तो पहले कर लें।

आधार कार्ड व दसवीं कक्षा के सर्टिफिकेट में उनकी जन्मतिथि, नाम व अन्य सूचनाएं समान होनी चाहिए। भिन्नता होने पर आवेदन पत्र रद्द हो जाएगा। इसके अलावा इन राष्ट्रीय दाखिला परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र अब आधार में दिए गए पते के आधार पर ही मिलेगा। इसलिए आधार का पता भी जांच लें।

आरिक्षत वर्ग के विद्यार्थी सर्टिफिकेट रखें तैयार

दिव्यांग और एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (आरक्षित वर्ग) के छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने अपडेट सर्टिफिकेट तैयार रखें। इनमें सभी सूचनाएं आधार और दसवीं के सर्टिफिकेट से मिलती होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद इन सर्टिफिकेट में बदलाव नहीं किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube