जया बच्चन को ऑनस्क्रीन पोती ने छोटी बच्ची से किया कंपेयर, कहा- ‘पैप वीडियोज कुछ नहीं’

Bollywood Actress on Jaya Bachchan: सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन पब्लिक में बहुत कम स्पॉट होती हैं. जब भी उन्हें पैपराजी के सामने देखा जाता है तो वो अच्छे मूड में नहीं होती, वहीं कई बार उन्हें गुस्सा करते हुए भी देखा जाता है. जिसकी वजह से एक्ट्रेस को कभी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है और लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी करते हैं. लेकिन हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और जया बच्चन की ऑनस्क्रीन पोती ने उनके नेचर को लेकर बात की. हसीना ने बताया कि रियल लाइफ में जया बच्चन काफी फनी और मजेदार इंसान है. चलिए जानते हैं, कौन है ये हसीना और इन्होंने क्या कुछ कहा.

कौन हैं ये एक्ट्रेस?

हम बात कर रहे हैं, जया बच्चन के साथ करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आईं एक्ट्रेस अंजली आनंद (Anjali Anand) की. फिल्म में एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह की बहन और जया बच्चन की पोती का रोल निभाया था. वहीं, हसीना ने एक इंटरव्यू में जया बच्चन के नेचर को लेकर बात की. उन्होंने कहा- ‘ ‘जया जी मेरी सबसे फेवरेट इंसान हैं. पैप वीडियोज कुछ नहीं है. वो एक दादी हैं, उनकी पोती साथ में चल रही है आप भी बोलेंगे कि फोटो मत खींचो, फोन हटाओ. उनकी पोती का अगर कोई वीडियो लेगा तो कैसा लगेगा? वो एक दादी हैं जिनसे थोड़ा डरना भी चाहिए. मुझे उनसे डर नहीं लगता है, वो बहुत मजेदार इंसान हैं. वो मुझे सीन के बीच में हंसाती थीं.’

छोटी बच्ची की तरह हैं- अंजलि

अंजली आनंद ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा- ‘उन्होंने मुझे काफी सारा खाना खिलाया है और मेरा इतना ज्यादा ध्यान रखा है. जो लोग उनके बारे में गलत सोचते हैं, वो वैसी नहीं हैं. वो दिल की बहुत अच्छी हैं.’ इतना ही नहीं अंजलि ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) को छोटी बच्ची से कंपेयर किया. हसीना ने इस दौरान शबाना आजमी (Shabana Azmi) का भी जिक्र किया, जो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का हिस्सा थी. एक्ट्रेस ने कहा- ‘वो और शबाना आजमी एक छोटी बच्ची की तरह हैं.’ अंजलि के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें  आखिरी बार वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में देखा गया था. इस शो में शबाना आजमी, शालिनी पांडे और ज्योतिका भी लीड रोल में थे. वहीं अब वो  फिल्म ‘बन टिक्की’ में नजर आएंगी.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube