जम्मू: सीमा पार घुसपैठ रोकने के लिए विंटर सिक्योरिटी प्लान लागू

कठुआ, सांबा और जम्मू जिले के भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विंटर सिक्योरिटी प्लान लागू किया गया है। इसके तहत सीमा से लगते इलाकों में सुरक्षाबल बड़े पैमाने पर संयुक्त तलाशी अभियान चला रहे हैं। सर्दियों से पहले संभावित घुसपैठ को रोकने, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, आपसी समन्वय बढ़ाने के लिए सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें स्निपर डॉग यूनिट्स के साथ क्षेत्र को खंगाल रही हैं।

अधिकारियों के अनुसार, तलाशी अभियान जम्मू जिले के गंजांसू, मढ़ और दोमाना में चलाया गया। वहीं सांबा जिले के नडाला, रीगल, पांगडौर और गालर जबकि कठुआ जिले के खानपुर और पंसार इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया। ये सभी क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय सीमा के बेहद नजदीक हैं। सुरक्षाबलों ने सीमा के पास मौजूद कई विस्थापित बस्तियों में भी तलाशी ली। कुछ इलाकों में बम निरोधक दस्ते भी टीमों के साथ थीं। इस दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु या खतरे का तुरंत निपटाने का अभ्यास भी किया गया।

डीजीपी व सैन्य अफसरों ने लिया तैयारियों का जायजा
इस बीच पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात, सेना और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया है। अधिकारियों ने बताया कि सर्दियों में कोहरा बढ़ने का फायदा उठाकर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें तेज हो सकती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पूरी सीमा पर विंटर सिक्योरिटी प्लान लागू किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि संयुक्त ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा और किसी भी घुसपैठ या संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए चौकसी और बढ़ाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube