
दिल्ली एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक सिस्टम में तकनीकी खराबी का असर जम्मू, श्रीनगर और लद्दाख एयरपोर्ट पर भी पड़ा। शुक्रवार को श्रीनगर से जम्मू और जम्मू से श्रीनगर को जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। इसके अलावा दिल्ली से श्रीनगर और श्रीनगर से दिल्ली समेत अन्य शहरों को आने-जाने वाली 20 से ज्यादा फ्लाइट 15 मिनट से ज्यादा समय तक लेट रहीं। इसमें प्रमुख रूप से लद्दाख से जम्मू, दिल्ली से जम्मू, जम्मू से दिल्ली, जम्मू से इंदौर और जम्मू से बेंग्लुरू को उड़ान भरने वाली फ्लाइट शामिल रही। दो फ्लाइट रद्द होने और कई के देर से उड़ने एवं पहुंचने के चलते जम्मू, श्रीनगर और लद्दाख एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री काफी परेशान हुए।
देश के सबसे व्यस्त दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार को हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में तकनीकी गड़बड़ी हो गई, जिससे 800 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें लेट हो गईं। हवाई अड्डा प्राधिकरण ने इस समस्या को ठीक कर लिया है। एएआई ने बताया कि कुछ पुरानी देरी के कारण स्वचालित कामकाज में थोड़ी रुकावट बाकी है, लेकिन जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा। यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की गई है।
इंडिगो ने एक्स पर ताजा अपडेट देते हुए बताया कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल को प्रभावित करने वाली AMSS प्रणाली की अस्थायी खराबी अब ठीक हो गई है। दिल्ली हवाई अड्डे तथा उत्तरी क्षेत्र के अन्य प्रभावित हवाई अड्डों पर सामान्य परिचालन धीरे-धीरे बहाल हो रहा है। हम इस समस्या के समाधान और प्रणालियों को पुनः चालू करने के लिए हवाई अड्डे और एटीसी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने की थी बैठक
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एक्स पर दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी पर जानकारी दी थी। प्राधिकरण ने बताया था कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव ने तुरंत एएआई के अध्यक्ष, एएनएस के सदस्य और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे। ईसीआईएल के अधिकारियों और एएआई कर्मियों की एक टीम अभी भी घटनास्थल पर मौजूद थे।
मुंबई तक यात्री हुए थे परेशान
शुरुआत में दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार को हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में तकनीकी खामी के कारण लगभग 300 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसका असर मुंबई के हवाई अड्डे पर भी देखा गया है। मुंबई में भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।



